India vs New Zealand 3rd ODI : India set to bat first after Kiwis win toss | वनइंडिया हिंदी

2017-10-29 6

Kane Williamson won the toss at Kanpur in the series decider and elected to bowl first. It is a high pressure game for both India and the Kiwis. While Virat Kohli will be looking for another bilateral series win to surpass his predecessors MS Dhoni and Rahul Dravid and become the only Indian skipper in history to have won 7 bilateral series. On the other hand the Kiwis led by Kane Williamson are looking to win their 1st ever series in India. Bhuvneshwar Kumar earned the 'Man of the Match' for his three wickets in the last match and he will be the key for India with the new ball. After a below-par effort from the bowlers in the first match, India came up with a spirited and disciplined bowling performance in the second match to square the series.


भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पुणे में भारत ने भी 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली। अब तीसरे मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेंगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को हल्के में लेना नहीं चाहेंगी क्योंकि पहले वनडे में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा गया था। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद विलियमसन ने कहा कि पर घास है और विकेट अच्छा है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। माना जा रहा था कि कोहली कुलदीप यादव को उनके होम ग्राउंड में मौका दे सकते हैं लेकिन उन्हें नहीं खिलाया गया। दोनों टीमें पिछले वनडे वाली टीमें ही खेल रही हैं।